[ad_1]
इंजीनियर पर जानलेवा हमले के 3 आरोपी पकड़े।
पीएचईडी के अधिशासी अभियंता पर जानलेवा हमला कर एक्सीडेंट का रूप देने के मामले में दादाबाड़ी थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें उदयपुर के सुखेर थाने का हिस्ट्रीशीटर नरेश वाल्मीकि भी शामिल है। ठेकेदार मनोज बागड़ी, पीएचईडी के अधिशासी अभियं
.
पुलिस ने नरेश वाल्मीकि (49) निवासी सुखेर थाना क्षेत्र जिला उदयपुर, सुनील मीणा (24) निवासी जावर माइंस, सलूंबर व रोहित उर्फ फरारी (23) हिरणमगरी जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया। नरेश वाल्मीकि के खिलाफ 33 मामले दर्ज है।
दादाबाड़ी थाना सीआई नरेश कुमार मीणा ने बन्ने सिंह मीणा दादाबाड़ी स्थित पीएचईडी विभाग में अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत है। 25 जून की शाम 6 बजे करीब अपने ऑफिस से तीन बत्ती चौराहे होते हुए महावीर नगर विस्तार योजना जा रहे थे।अचानक सामने से आ रही तेज लोडिंग पिकअप ने जान से मारने की नीयत से जोर से टक्कर मार दी। बन्ने सिंह के बाएं पैर, दाहिने हाथ में चोट आई। पैर में ऑपरेशन होकर रोड डाली गई।
शिकायत पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में घटना के बाद पिकअप चालक व एक अन्य व्यक्ति थोड़ी दूर खड़ी एक एक्टिवा के साथ भागते हुए संदिग्ध अवस्था में नजर आए।
जांच में सामने आया कि उदयपुर में पोस्टिंग के दौरान अधिशासी अभियंता बन्ने सिंह ने ठेकेदार मनोज बागड़ी के फर्जी बिलों पर साइन करने से मना कर दिया था। जिससे ठेकेदार नाराज था। बदला लेने की नीयत से हिस्ट्रीशीटर नरेश वाल्मीकि के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर हमला करवाया। इस मामले में पुलिस कर आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी।
[ad_2]
Source link