[ad_1]
आवारा पशुओं को ट्रॉली से गौशाला भेजा जा रहा
कुरूक्षेत्र जिले की कॉलोनियों में जगह-जगह आवारा पशुओं ने डेरा डाल लिया। शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं बीते दिन तीन गायों ने एक बुजुर्ग महिला को मार डाला। जिसके बाद प्रशासन और सरकार की नींद खुली।
.
शहरी निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर में कुछ डेयरी संचालक गायों का दुध दोहने के बाद बेसहारा सड़कों पर छोड़ देते हैं। इन पशुओं के कारण ही शहर वासियों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ऐसे डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही इन डेयरियों को सील किया जाएगा। फिलहाल नगर परिषद के अधिकारियों को इन डेयरी संचालकों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए है।
आवारा गायों को ट्राॅली में लादकर गोशाला पहुंचाया जा रहा
मृतक महिला के परिजन से मिली राज्यमंत्री
राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने मृतक के परिजनों के साथ दु:ख साझा करते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। सरकार इस दु:ख की घड़ी में उनके साथ है। राज्यमंत्री ने नगर परिषद के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आगामी कुछ दिनों में थानेसर शहर में सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं को जल्द से जल्द गौशाला में भेजा जाए ताकि भविष्य में पटेल नगर जैसी घटना ना हो सके।
आवारा गांयों को ट्राॅली में लादते हुए कर्मचारी
शहर में कुछ डेयरी संचालक और आमजन अपनी दुध देने वाली गायों को दुध दोहने के बाद सड़कों पर छोड़ देते है। यह पशु साम होते ही फिर अपने मालिकों के घर पहुंच जाते है। इसके अलावा बाहर से भी लोग पशुओं को शहर की तरफ छोड़ देते है, जो कि कानूनन ठीक नहीं है। इस प्रकार के लोगों को अपने पशुओं को अपने डेयरी और घर में ही बांधना चाहिए।
डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
इन पशुओं के कारण आमजन की जान जा रही है। मंत्री ने नगर परिषद के अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि सबसे पहले उन डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो अपने पशुओं को सड़कों पर छोड़ देते है। इसके लिए नगर परिषद नोटिस जारी करें और उसके बाद डेयरियों को सील करने की प्रक्रिया शुरू करे।
नगर परिषद के अधिकारियों को सरकार के नियमों की सख्ती से पालना करना होगा। किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब तक बेसहारा पशु पकड़े नहीं जाते, अपने आप को बचाकर रखे और जो लोग पशुओं को बेसहारा सडक़ों पर छोड़ देते है, वो इस प्रकार का कार्य ना करे। सभी लोग सरकार और प्रशासन का सहयोग करें।
[ad_2]
Source link