[ad_1]
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड में शुक्रवार देर रात को डॉग के काटने से घायल हुए युवक का इलाज करते नर्सिंगकर्मी।
पाली में पिल्ले से झगड़ रहे डॉग को भगाने का प्रयास कर रहे युवक पर डॉग ने हमला कर उसके हाथ-पैर में चार-पांच जगह काट लिया। उसके चिल्लाने की आवाज सूनकर परिजन और मोहल्लेवासी बाहर आए और डॉग को भगाने का प्रयास किया लेकिन उसने युवक का हाथ अपने जबड़े में पकड़े
.
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे सोसायटी नगर के पंवार आयरन वाली गली में रहने वाले 25 साल के यासीन पुत्र याकूब खान को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल परिजन लेकर पहुंचे। उसके हाथ और पैर में चार-पांच जगह डॉग ने काट लिया था। चिकित्साकर्मियों ने इलाज कर उन्हें शनिवार सुबह हॉस्पिटल ऑकर डॉग बाइट के इंजेक्शन लगाने की बात कही। घायल यासीन ने बताया कि घर के बाहर डॉग के भौंकने की आवाज सूनकर वह बाहर आया तो देखा कि एक डॉग पिल्ले पर भौंक रहा था। इस पर उसने हाथ आगे कर उसे भगाने का प्रयास किया लेकिन डॉग ने उस पर हमला कर दिया और हाथ-पैर पर काट लिया। उसके चिल्लाने पर परिजन व मोहल्लेवासी एकत्रित हुए और उसे डॉग के छुड़ाकर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।
[ad_2]
Source link