[ad_1]
गिरिडीह के गावां प्रखंड के सांख पंचायत के बेन्ड्रो के समीप सोमवार को रेंजर अनिल कुमार के निर्देश पर गावां और तिसरी वन विभाग की टीम ने एक ढिबरा लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। जिसे वन विभाग की टीम अपने साथ गावां वन परिसर कार्यालय ले गई है।
.
इस संबंध में जानकारी देते हुए रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि तिसरी प्रखंड के मनसाडीह से ढिबरा लोड ट्रैक्टर डोमचांच की ओर जा रहा था। जिसकी वन में को गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद टीम गठित कर क्षेत्र में भेजा गया तो ढिबरा लोड ट्रैक्टर चालक छोड़कर भाग गया। ढिबरा मालिक का तत्काल पता किया जा रहा है।
वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज
वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बता दें कि तिसरी व गावां में ढिबरा का अवैध कारोबार चरम सीमा पर है। रविवार देर रात को जंगल से ट्रैक्टर में ढीबरा लेकर जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर वनकर्मियों को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया था।
सूचना के आधार पर जब वन विभाग की टीम बेन्ड्रो के समीप पहुंची तो उन्हें ढिबरा लदा ट्रैक्टर मिला। जबकि ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़ फरार हो गया। जिसके बाद वनकर्मी ट्रैक्टर जब्त कर अपने साथ नजदीकी गावां स्थित वन प्रक्षेत्र कार्यालय परिसर ले गए।
मौके पर फोरेस्टर पवन कुमार चौधरी, अमर विश्वकर्मा, अशोक कुमार, सुनील हेम्ब्रम, अमर विश्वकर्मा, राजेन्द्र कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे।
[ad_2]
Source link