[ad_1]
.
राधाकिशनपुरा में किराए के मकान में रहने वाले लॉ के छात्र ने पानी के होद में कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने परिजनों को सुसाइड नोट भी वॉट्सएप किया था। इसमें एक युवक पर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। छात्र के परिजनों ने उद्योग नगर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार चूरू के महलाना दिखनादा गांव के निवासी मोहनलाल ने रिपोर्ट दी है कि उसका भांजा पवन कुमार (24) मोरथल चूरू निवासी था। पवन सीकर के भगतसिंह लॉ कॉलेज में पढ़ रहा था। उसने राधाकिशनपुरा में किराए का मकान लिया था। मोहनलाल ने बताया कि उसके छोटे भाई रमेश के पास पवन ने सुसाइड नोट वॉट्सएप किया। सुबह उठने पर उसने मैसेज देखा। उसमें लिखा था कि कोई सुनील गंगानगर वाला बार-बार फोन कर पवन को जान से मारने की धमकी दे रहा था। उसने धमकी दी थी कि जब वो पेपर देने जाएगा तो उसे जान से मार देगा।
सुसाइड नोट में पवन ने उसे ही मौत का जिम्मेदार बताया। मैसेज पढ़ने के बाद जब पवन का नंबर डायल किया तो उसका फोन बंद आया। इसके बाद वे लोग सीकर पहुंचे। पुलिस को साथ लेकर पवन के किराए के मकान पर गए। खोज बीन करने पर मकान में बनी पानी की होद के पास पवन की चप्पलें देखी। होद में झांक कर देखा तो पवन का शव उसमें तैरता मिला। परिवार के अनुसार सुनील गंगानगर वाला कौन हैं, वे नहीं जानते। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई प्रभूसिंह को सौंपी है।
मृतक ने सुसाइड नोट में जिस सुनील गंगानगर वाले का उल्लेख किया है, पुलिस उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। ताकि वास्तविकता का पता लगाया जा सके।
सुरेंद्र देगड़ा, थानाधिकारी, उद्योग नगर
[ad_2]
Source link