[ad_1]
पलवल में फ्लाइओवर के अंडर पास पर हादसा।
हरियाणा के पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर बघौला अंडरपास पर रखा जा रहा पिलर भरभरा कर गिरने से दो टुकडों में टूट गया। पिलर यदि अंडर पास पर रख दिया जाता और उसके बाद टूटता तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। निर्माण कार्य से संबंधित अधिकारियों का कहना है कि ट्र
.
नेशनल हाईवे-19 को छह लेन का होने के बाद कुछ गांवों में फ्लाई ओवर का कार्य अधूरा रह गया था, जिन्हें बनाने का कार्य चल रहा है। शनिवार को बघौला गांव में बनाए जा रहे फ्लाई ओवर में जनौली रोड़ के लिए बनाए जा रहे अंडर पास पर रखने के लिए एक 32 मीटर लंबे व 76 टन वजन के पिलर को दो बड़ी क्रेनों की मदद से लंबे ट्रॉला पर रखकर अंडर पास के लिए ले जाना था।
इस ट्राले पर रखते समय टूटा पिलर।
इसको क्रेनों ने ट्राला पर रख तो दिया, लेकिन ट्राला उसका वजन सहन नहीं कर सका और अन बैलेंस होकर पिलर ट्राला से गिरकर दो टुकडों में टूट गया। गनीमत रही कि वहां पर उस समय ट्रैफिक को रोका हुआ था। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
. अन बैलेंस होकर गिरा पिलर जमीन पर पड़ा हुआ।
प्रोजेक्ट के कार्य को देख रहे ठेकेदार के कर्मचारी सतपाल ने बताया कि अंडर पास के दोनों तरफ के पिलर पूरे हो चुके थे। पिलरों के ऊपर रखने के लिए 32-32 मीटर लंबे और 76 टन वजन के पिलर बनाए गए थे। शनिवार को पिलर को निर्माण स्थल से अंडर पास तक ले जाने के लिए क्रेनों की मदद से ट्रॉला में रखा जा रहा था। उसी समय ट्राला की चद्दर एक साइड से टूट जाने के कारण पिलर अन बैलेंस हो गया और भरभरा कर नीचे गिर कर टूट गया।
. अन बैलेंस होकर गिरा पिलर बीच में से टूटा हुआ।
सतपाल ने बताया कि पिलर के निर्माण में लगाई सामग्री में कोई कमी नहीं थी, बस बैलेंस खराब होने से गिरकर टूट गया, यदि रखा जाता तो कोई हादसा नहीं होता।
[ad_2]
Source link