[ad_1]
हत्याकांड मामले में एफआईआर दर्ज
सोनुआ थानाक्षेत्र के नचलदा गांव के पास गुरुवार शाम को नक्सलियों द्वारा कुईड़ा गांव के श्रीजंगकोचा टोला के युवक बुधलाल सुरीन की गोली मारकर हत्या करने और युवक के बाईक जलाने की घटना के मामले में सोनुआ थाना में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के हार्डकोर नक्सल
.
इस मामले में पुलिस द्वारा सोनुआ थाना कांड संख्या 30/24 के तहत भारतीय न्याय संहिता धारा 103, 324 बीएनएस के अलावा 17सीएलए एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। वहीं घटना के बाद शुक्रवार शाम तक शव को बरामद कर उसे शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया।
युवक की पहचान होने के बाद मृतक बुधलाल सुरीन के परिजन शुक्रवार रात को सोनुआ थाना पहुंच हुए थे। परिजनों के मुताबिक बुधलाल अपने घर से नचलदा जाने की बात कहकर दोपहर करीब तीन बजे निकला था, उसके बाद वह वापस नहीं लौटा।
मृतक का हुआ पोस्टमॉर्टम
मृतक बुधलाल का चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिवार को सौंप दिया गया था
पुलिस मुखबिरी में हत्या
गुरुवार शाम को सोनुआ थाना क्षेत्र के साप्ताहिक हाट नचलदा में हुई हत्या में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने बुधलाल सुरीन के द्वारा पुलिस की मुखबिरी करने को लेकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस बुधवार को अपना मुखबिर होने जैसी बातों से इंकार किया। लेकिन सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, मृतक बुधलाल सुरीन पुलिस के लिए सालों से मुखबिरी करता था।जिसको लेकर विभाग ने उसे एक बाईक भी उपलब्ध कराया था।
[ad_2]
Source link