[ad_1]
हरियाणा के जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव काब्रच्छा के गांव के बिंटू नामक एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिवार के सदस्यों का आरोप है कि उसे जहरीला पदार्थ दिया गया है। शहर थाना पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्
.
एक मकान में पड़ा मिला शव
पुलिस को दी शिकायत में गांव काब्रच्छा निवासी जगपाल ने बताया कि उसका 21 वर्षीय बेटा बिंटू वीरवार शाम को घर से गया था। उसके बाद रात को वापस नहीं लौटा। उन्होंने फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। सुबह उन्हें सूचना मिली कि बिंटू का शव हनुमान गली में सुरेश के मकान में पड़ा हुआ है। परिवार के लोग पहुंचे तो, वहां बिंटू मृत हालत में पड़ा था और उसके मुंह से झाग निकले हुए थी।
दोस्तों के साथ गया था
जगपाल ने बताया कि रात को बिंटू अपने दोस्तों हरनामपुरा गांव निवासी अक्षय और धर्म सिंह कालोनी निवासी दीपक के साथ था। दीपक और अक्षय ने उसे सुरेश के मकान में ले जाकर उसे जहरीला पदार्थ दिया है। बिंटू अपने परिवार का इकलौता बेटा था। जिस मकान में बिंटू का शव मिला, वहां पुलिस को नशे के इंजेक्शन और सीरिंज भी मिली है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच कर रहे एसआई अनिल कुमार के अनुसार परिजनों ने अक्षय, दीपक व सुरेश पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या के आरोप लगाए हैं। जिस पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
[ad_2]
Source link