[ad_1]
शोल्डर::खुदरा महंगाई 5.08 फीसदी तक पहुंची, गांव से लेकर शहर तक बढ़ी महंगाई
जून में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में महंगाई की स्थिति
सूचकांक ग्रामीण शहरी संयुक्त
सीपीआई 5.66 4. 39 5.08
सीएफपीआई 9.15 9.55 9.36
——————-
मई में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में महंगाई की स्थिति
सूचकांक ग्रामीण शहरी संयुक्त
सीपीआई 5.34 4.21 4.80
सीएफपीआई 8.62 8.83 8.69
नोट – सीपीआई (कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स) व सीएफपीआई कंज्यूमर फूड प्राइज इंडेक्स की महंगाई प्रतिशत में है।
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जून में गांव से लेकर शहर तक महंगाई में इजाफा देखने को मिला है। बीते महीने में खुदरा महंगाई 5.08 फीसदी दर्ज की गई थी जो उससे पहले मई में 4.80 दर्ज की गई थी। वहीं, खाद्य महंगाई दर भी 9.36 फीसदी रही है जो मई में थी 8.69 फीसदी दर्ज की गई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि पहले भीषण गर्मी के चलते फसलें खराब हुई और उसके बाद बारिश से सब्जियों की फसलों का नुकसान पहुंचा है, जिसका असर महंगाई के तौर पर देखने को मिल रहा है।
इस अवधि में सब्जियों, मसाले, दूध और दूध से बने उत्पाद, खाद्य तेल, चीनी एवं कन्फेक्शनरी उत्पाद समेत अधिकांश उत्पादों की कीमतों में इजाफा हुआ है। इस दौरान लोगों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, घरेलू, कपड़़े और परिवहन समेत अन्य चीजों पर किए जाने वाला खर्च भी बढ़ा है। बीते वर्ष जून (2023) महीने से तुलना की जाए तो उसमें भी इजाफा देखने को मिली है। बीते वर्ष जून में खुदरा महंगाई 4.87 फीसदी रिकॉर्ड की गई थी।
सब्जी और फलों की कीमतों में आई तेजी
बीते महीने सब्जियों की महंगाई दर 29.32 फीसदी रही है जो मई में 27.33 फीसदी रही थी। फलों की महंगाई दर 7.15 फीसदी रही है जो मई में 5.22 फीसदी रही थी। अनाज और उससे जुड़े उत्पादों की महंगाई दर 8.75 फीसदी रही है जो मई में 8.63 फीसदी रही थी। दालों की महंगाई दर में थोड़ी कमी आई है। जून में दालों की महंगाई दर 16.07 फीसदी रही है जो मई में 16.84 प्रतिशत दर्ज की गई थी। अंडों की कीमतों में गिरावट आई है, जो 3.99 फीसदी रही है। जबकि मई में 7.08 फीसदी रही थी।
सब्जियों की महंगाई बढ़ा रही चिंता
इस मुद्दे पर सिराज हुसैन, पूर्व सचिव कृषि मंत्रालय ने कहा कि महंगाई के विषय में एक चिंता की बात यह है कि सब्जियों की महंगाई दर 29 फीसदी है। इसका एक कारण यह है कि बारिश की वजह से सब्जियों और फलों के आवागमन में कुछ कठिनाई होती है, जिसके कारण से हर साल बरसात में फलों और सब्जियों की महंगाई दर बढ़ जाती है। इस वर्ष कई महीनों से सब्जियों की महंगाई दर बहुत अधिक है। इसकी वजह यह भी है कि फलों और सब्जियां की कोल्ड चेन की व्यवस्था अपर्याप्त है। इसलिए यह आवश्यक है कि एपीएमसी के अंदर ही कोल्ड चैन की व्यवस्था की जाए।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
[ad_2]
Source link