[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की रूस यात्रा पर सोमवार शाम मास्को पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी की खूब आवभगत हुई. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने सरकारी घर में भारतीय प्रधानमंत्री का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी जब रूसी राष्ट्रपति के सरकारी आवास पर पहुंचे तो पुतिन वहां उनके स्वागत में पहले से खड़े थे. पीएम मोदी जैसे ही अपनी कार से निकले तो राष्ट्रपति पुतिन ने पहले उनसे हाथ मिलाया और फिर गले मिलकर अपने गहरे रिश्ते का इजहार किया. हालांकि पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की इस मुलाकात के दौरान एक महिला ने कई लोगों ध्यान खींचा. कई लोग यह जानना चाह रहे कि आखिर यह महिला कौन है, जो पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के साथ साये की तरह मौजूद है. तो आइए हम आपको बताते हैं.
दरअसल पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन अपनी मातृभाषा में ही बात करना पसंद करते हैं. पीएम मोदी से सोमवार को प्राइवेट डिनर के दौरान हुई मुलाकात के दौरान भी पुतिन रूसी भाषा में ही बात करते दिखे और पीएम मोदी भी उनसे हिन्दी में ही बात कर रहे थे. ऐसे में दोनों राष्ट्राध्यक्षों को एक दूसरे की बात समझाने के लिए दोनों ही देशों की तरफ से द्विभाषिये रखे गए थे और यह महिला उन्हीं में से एक थी.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की एक बात और मान गए पुतिन, भारत को दे गई गुड न्यूज, रूसी सेना में फंसे भारतीयों की होगी घर वापसी
इस महिला को रूस की तरफ से रखा गया था, राष्ट्रपति पुतिन की बातों का रूसी भाषा से हिन्दी में अनुवाद करके पीएम मोदी को बता रही थी. पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की इस मुलाकात के दौरान यह महिला और भारत की तरफ से तैनात अनुवादक भी उनके साथ ही मौजूद थे.
At the Novo-Ogaryovo residence of the President of #Russia near #Moscow, Vladimir Putin & #India’s Prime Minister Narendra Modi @narendramodi, who is on a two-day official visit to Russia, hold an informal meeting.
The talks will cover prospects for further development of… pic.twitter.com/EAteQAqJLk
— Russia in India (@RusEmbIndia) July 8, 2024
[ad_2]
Source link