[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मशहूर यूट्यूबर एवं बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव से जुड़े केस में हरियाण के रहने वाले मशहूर सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया से सोमवार को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। यह पूछताछ ईडी के लखनऊ जोनल कार्यालय में हुई। फाजिलपुरिया ने अपने एक गाने में सांपों का गैरकानूनी इस्तेमाल किया था।
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के टिकट पर गुरुग्राम से लोकसभा चुनाव लड़ चुके राहुल फाजिलपुरिया को एल्विश यादव का करीबी दोस्त माना जाता है। इस मामले में ईडी की जल्द ही एल्विश से भी पूछताछ करने की तैयारी है। ईडी को शक है कि सिंगर फाजिलपुरिया को उनके गाने के लिए सांप एल्विश यादव ने ही मुहैया कराए थे।
एल्विश यादव इस बार लंबे जाएंगे? ED ने नोएडा पुलिस कमिश्नर से मांगी कोबरा कांड केस की पूरी रिपोर्ट
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने एल्विश के साथ-साथ फाजिलपुरिया के भी बैंक खातों और लग्जरी गाड़ियों का ब्योरा जुटाया है। फाजिलपुरिया से उसकी कमाई के स्रोत और सांपों की तस्करी के बारे में सवाल पूछे गए हैं। हालांकि फाजिलपुरिया अब एल्विश से अपना संबंध होने से इनकार करते हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भी एल्विश द्वारा मदद न किए जाने की बात कही थी।
गौरतलब है कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की संस्था ‘पीपुल्स फॉर एनिमल्स’ के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने नवंबर 2023 में एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप लगाते हुए नोएडा के सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में संस्था के पदाधिकारियों के सहयोग से चार सपेरों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया था। बाद में इस मामले में एल्विश यादव को भी गिरफ्तार किया गया था।
एल्विश यादव द्वारा कथित तौर पर आयोजित रेव पार्टियों में सांपों के जहर के इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश को गिरफ्तार किया था। नोएडा पुलिस ने एल्विश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, वन्यजीव संरक्षण एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में एल्विश कई दिन तक जेल में रहे थे। अब सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं।
बता दें कि, सिंगर फाजिलपुरिया और एल्विश यादव का साल 2023 में एक गाना लॉन्च हुआ था। इसमें दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल किया गया था। इस पर आपत्ति जताते हुए पीएफए ने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की तो संस्था ने एल्विश यादव, फाजिलपुरिया सहित अन्य पर मामला दर्ज करवाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
[ad_2]
Source link