[ad_1]
पाली के धौला चौतरा निवासी हार्दिक वैष्णव जिसकी सोने की चैन लूटकर बदमाश फरार हो गए।
पाली में शुक्रवार को दिनदहाडे़ नहर पुलिया से अम्बेडकर सर्किल की तरफ जाने वाले रोड पर दो बाइक पर आए 5 बदमाश एक युवक की सोने की चैन लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और घटना स्थल के आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले ताक
.
जानकारी के अनुसार पाली शहर के धौला चौतरा निवासी 24 साल का हार्दिक पुत्र जितेन्द्र वैष्णव नहर पुलिया के निकट डॉ गौरव कटारिया के क्लिनिक के पास स्थित अपने पिता की मेडिकल स्टोर से शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे स्कूटी से रवाना हुआ। अम्बेडकर सर्किल की तरफ रवाना हुआ। यहां बिजली घर से कुछ आगे दो बाइक पर आए 5 बदमाशों ने उसका पीछा किया। एक युवक ने उसकी स्कूटी पर लात मारी और दूसरे ने उसके पैर पर लात मारी। इस पर युवक ने स्कूटी रोकी तो एक बदमाश ने उसके गले में पहने सोने की चैन लूटी और फरार हो गया। अचानक हुई घटना से युवक घबरा गया और जोर-जोर से चिल्लाया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। युवक से घटना की जानकारी ली और बदमाशों के हुलिए के बारे में पूछा।
पाली के नहर पुलिया से अम्बेडकर सर्किल की तरफ जाने वाले रोड पर एक मकान में सीसीटीवी कैमरे चेक करते पुलिसकर्मी।
दो बाइक पर पांच जने थे, तीन ने काटे रंग के टी-शर्ट पहन रखे थे
युवक हार्दिक ने कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल भंवरूराम को बताया कि दो बाइक पर पांच बदमाश आए थे। जिनमें से तीन जनों ने काले रंग के टी-शर्ट पहन रखे थे। बता दे कि नहर पुलिया से अम्बेडकर सर्किल की तरफ जाने वाला यह सीधा मार्ग दिन के समय भी बिजली घर से कुछ आगे से अम्बेडकर सर्किल तक सूना पड़ा रहता है। यहां एक तरफ बांगड़ हॉस्पिटल की दीवार है तो दूसरी तरफ नहर है। बदमाशों का पता था कि इस रोड पर सीसीटीवी कैमरे भी कहीं नहीं लगे है। ऐसे में उन्होंने वारदात को अंजाम देने के लिए यही रोड चूना। कोतवाली थाने के कांस्टेबल जितेन्द्र बागोरा, महेश कुमार घटना स्थल के आस-पास के मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटे है।
पिता ने जन्मदिन पर गिफ्ट की थी सोने की चैन
हार्दिक ने बताया कि उसके पिता जितेन्द्र वैष्णव ने 28 मार्च 2023 को उसके जन्मदिन पर उसे गोल्ड चैन गिफ्ट की थी। लेकिन बदमाश उसे लूटकर ले गए। घटना के बाद हार्दिक काफी घबरा गया। उसने बताया कि सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि उसे पता ही नहीं चला कि उसके साथ लूट होने वाली है।
पहले भी हो चुकी है वारदातें
पता दे कि पहले भी इसी रोड पर एक युवती की सोने की चैन लूटकर बदमाश फरार हो गए थे और गत महीने ही व्यास सर्किल के निकट एक व्यापारी का करीब तीन लाख रुपयों से भरा बैग दिनदहाड़े बदमाश लूटकर फरार हो गए थे। बैग लूटकर भागे बदमाश को अभी तक कोतवाली पुलिस पकड़ नहीं सकी है।
[ad_2]
Source link